70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये जागरूक करने की अभिनव पहल

0
12
Image Source: Social Media

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल भोपाल जिले में 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड निरंतर बनाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग जिला भोपाल द्वारा अभिनव पहल करते हुए 70 साल से अधिक उम्र के चिकित्सकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी द्वारा विशेष व्यवस्था की गई। इस दौरान सीएमएचओ कार्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम में 50 से अधिक चिकित्सकों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। कार्यक्रम में आयुष्मान भारत निरामयम कार्यपालन अधिकारी अभिषेक दुबे (राज्य प्रशासनिक सेवा) सहित वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुए। 30 अक्टूबर को जिले में पहला आयुष्मान कार्ड बनाया गया था। जिले में अब तक 12 सौ से अधिक कार्ड बनाए जा चुके हैं।

11 नवंबर को 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ चिकित्सकों के लिए आयोजित आयुष्मान कार्ड जनरेशन के विशेष कार्यक्रम में वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ प्रो. डॉ. शीला भंबल, पूर्व डायरेक्टर मेडिको लीगल गांधी मेडिकल कॉलेज प्रो. डॉ. डी.के. सत्पथी, पूर्व डीन गांधी मेडिकल कॉलेज प्रो. डॉ. निर्भय श्रीवास्तव, फॉरेंसिक विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष प्रो. डॉ. भानु दुबे, पूर्व सिविल सर्जन डॉ. एस.के. सक्सेना, डॉ. ए.के. चौधरी, डॉ. आई.के. चुग, डॉ. अनिल शुक्ला, वरिष्ठ स्त्री रोग चिकित्सक डॉ. मीनाक्षी पटेल, शिशु रोग सर्जरी के विभाग अध्यक्ष प्रो. डॉ. बुधानी, शिशु रोग विशेषज्ञ प्रो. डॉ. एस.के. त्रिवेदी, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. एस.के. द्विवेदी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.के. जोशी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश पटेल सहित विभिन्न वरिष्ठ चिकित्सकों को नवीन आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा इस योजना में वरिष्ठ नागरिकों को शीघ्रा लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को भर्ती होने पर 5 लाख रुपए तक का निशुल्क/ कैशलैस उपचार मिलेगा। पात्र वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में एक नया कार्ड/विशेष पहचान नंबर जारी किया जा रहा है।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत डॉ. मनोज हुरमाड़े ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बीआईएस पोर्टल एवं आयुष्मान ऐप के माध्यम से बनाए जा रहे हैं। योग्यता के लिये पात्रता का निर्धारण आधार कार्ड के आधार पर किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने कहा कि जिन चिकित्सकों ने लंबे समय तक समर्पण भाव से हितग्राहियों की निस्वार्थ सेवा की है, उनके इस महती योगदान को दृष्टिगत रखते हुए इनके आयुष्मान कार्ड बनाने की विशेष व्यवस्था की गई थी। जिले में विशेष शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है, जिससे जल्द ही सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकें।

इस योजना की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को भी जोड़ा जा रहा है। इसी श्रेणी में अगला शिविर 5 नवंबर को निशात कॉलोनी में और 9 नवंबर को कोलार रोड में आयोजित किया जा रहा है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News Source: mpinfo.org

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here