हरियाणा पुलिस ने प्रदेश में बदमाशों, आपराधिक तत्वों और नशा तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन आक्रमण-4 चलाया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश भर में करीबन 7109 पुलिस जवानों ने एक साथ छापेमारी की और लगभग 573 एफआईआर दर्ज कर 1116 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 12 मोस्ट वांटेड और 3 इनामी बदमाशों को काबू किया। साथ ही, पुलिस ने 188 उद्घोषित अपराधियों और 15 बेल जंपर्स को पकड़ा।
मीडिया सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई खबर के अनुसार, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी सहित राज्य में आपराधिक गतिविधियों पर सटीक जानकारी एकत्र की जा रही है। मीडिया के अनुसार, एस.पी./डी.सी.पी. के नेतृत्व में 7109 पुलिस जवानों की 1327 टीमों ने अपराध और अपराधियों पर 5 फरवरी प्रात:काल से शुरू होकर दिनभर छापेमारी की। कई स्थानों पर एक साथ रेड करते हुए अपराधियों को निशाना बनाने के बहुत ही बेहतर परिणाम सामने आए। पुलिस टीमों द्वारा कुल 50 अवैध हथियार और 25 कारतूस बरामद किए गए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें