75वीं संतोष ट्रॉफी फुटबॉल चैंपियनशिप में आज शाम पंजाब का मुकाबला राजस्‍थान से होगा

0
198

75वीं संतोष ट्रॉफी फुटबॉल चैंपियनशिप में मल्‍लापुरम के कोट्टापेड्डी स्‍टेडियम में आज शाम चार बजे पंजाब का मुकाबला राजस्‍थान से होगा। रात आठ बजे पय्यानाड स्‍टेडियम में मेघालय का मुकाबला मेजबान केरल की टीम से होगा। केरल दो मैचों में छह अंक लेकर ग्रुप -ए में सर्वोच्‍च स्‍थान पर है। मेघालय को एक मैच से तीन अंक मिले हैं। पंजाब और राजस्‍थान को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है इसलिए उनका अभी खाता नहीं खुला है। कल रात मंजेरी के पय्यानाड स्‍टेडियम में ओडिशा ने मणिपुर को एक गोल से हरा दिया। ओडिशा के कार्तिक हंतल ने मैच के 37वें मिनट में अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद पूरे मुकाबले में ओडिशा ने अपना दबदबा बनाए रखा। इस जीत से ओडिशा के दो मैचों में चार अंक हो गए हैं, जबकि मणिपुर के तीन अंक हैं। इससे पहले कोट्टाप्पडी स्टेडियम में एक अन्य मुकाबले में पिछली चैंपियन सेना की टीम ने गुजरात को तीन-एक से पराजित किया।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here