अफ्रीकी अमेरिकी गायिका और अमेरिका की सांस्कृतिक राजदूत मैरी मिलबेन आगामी 15 अगस्त को 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने और परफॉर्म करने के लिए भारत आयेंगीं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय गायिका ‘ओम जय जगदीश हरे’ और ‘जन गण मन’ की पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। मिलबेन विदेश मंत्रालय और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद द्वारा भारत में आमंत्रित किए जाने वाली पहले अमेरिकी और अफ्रीकी अमेरिकी कलाकार हैं। मीडिया की माने तो, प्रसिद्ध अफ्रीकन-अमेरिकन सिंगर मैरी मिलबेन भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने वाली हैं। सिंगर के भारत आने की सूचना ‘इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन’ने दी। भारत में मैरी मिलबेन को ‘ओम जय जगदीश हरे’और ‘जन गण मन’ को अपने अलग अंदाज में गाने के लिए फेमस है।
ज्ञात हो कि, ICCR ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि, स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए मैरी मिलबेन को निमंत्रण किया गया है और उन्होंने भारत आने के इस निमंत्रण को स्वीकार भी कर लिया है।
मीडिया की माने तो, मिलबेन ने वीडियो ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए डॉ मार्टिन लूथर किंग जूनियर की 1959 में की गई पहली भारत यात्रा का जिक्र करती हैं। वह कहती हैं, “किंग ने कहा था कि अन्य देशों में मैं एक टूरिस्ट के तौर पर जा सकता हूं, लेकिन भारत में मैं एक तीर्थयात्री के तौर पर आया हूं। मैं उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए बहुत उत्साहित हूं, भारत की अपनी पहली तीर्थयात्रा को लेकर।”