8 जून को होगी इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा, UPSC ने जारी किया टाइमटेबल

0
18
8 जून को होगी इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा, UPSC ने जारी किया टाइमटेबल

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दिया है। यह परीक्षा 8 जून, 2025 को आयोजित की जाएगी। एग्जाम दो शिफ्ट में कंडक्ट कराया जाएगा। इसके मुताबिक, पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर पर इससे जुड़ा नोटिफिकेशन अपलोड किया गया है। परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर सूचना की जांच कर सकते हैं। जारी शेड्यूल के अनुसार, पहली पाली में सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक, उम्मीदवारों को जनरल स्टडीज एंड इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड पेपर (पेपर- I) का पेपर देना होगा। यह 200 अंकों का वस्तुनिष्ठ पेपर होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग पेपर -II संचालित किया जाएगा। यह 300 अंकों का वस्तुनिष्ठ पेपर होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से टाइमटेबल को डाउनलोड कर सकते हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स 2025 टाइम टेबल की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। अब होम पेज पर यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स 2025 टाइम टेबल की जांच करने के लिए लिंक देखें और उस पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा और उम्मीदवार परीक्षा तिथि के साथ-साथ टाइमटेबल चेक कर सकते हैं। साथ पेज को सेव करें और भविष्य की जरूरतों के लिए उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।  कैंडिडेट्स एक बात का ध्यान दें कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एक अनिवार्य दस्तावेज है और इसके बिना एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी। इसलिए, एग्जाम से चंद दिन पहले जारी होने वाले प्रवेश पत्र को पोर्टल से डाउनलोड करके एग्जाम सेंटर पर पहुंचे। साथ ही एक वैलिड आईडी कार्ड भी जरूर लेकर जाएं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here