मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Ford ने अपनी 85,000 एक्सप्लोरर पुलिस इंटरसेप्टर यूटिलिटी वाहनों के लिए रिकॉल जारी किया है। इस रिकॉल को 2020 से 2022 के बीच बने हुए मॉडल के लिए जारी किया गया है। इस सभी गाड़ियों को रिकॉल करने की वजह इनके इंजन समय से पहले खराब होने की आशंका है और इसकी वजह से गाड़ी में आग भी लग सकती है। NHTSA की तरफ से Ford की गाड़ियों को लेकर रिकॉल जारी करने के बार में बताया है। उनके मुताबिक, इंजन फ्यूल बड़ी मात्रा में हुड के नीचे के क्षेत्र से निकल सकती है जो इग्निशन स्रोतों के पास जाकर जमा हो सकती है। इससे यह होगा कि हुड के नीचे आग लग के आलावा स्थानीयकृत पिघलने या धुएं की संभावना हो सकती है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एजेंसी की तरफ से बताया गया कि उत्तरी अमेरिका में 2 जून, 2022 से पहले बनी 3.3L इंजन वाले एक्सप्लोरर PIU गाड़ियों के इंजन ब्लॉक के टूटने के कारण हुड के नीचे आग लगने की 13 रिपोर्ट आई है। वहीं, गैर-पुलिस गाड़ियों पर इंजन ब्लॉक के टूटने से आग लगने की कोई रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ऐसी घटनाओं में किसी तरह की चोट नहीं लगी है। ऑटोमेकर गाड़ियों के मालिकों को एक पत्र भेजेगा जिसमें उन्हें सलाह दी जाएगी कि जांच जारी है। फोर्ड कंपनी की तरफ से लोगों को यह सलाह दी गई है कि अगर लोगों को इंजन से किसी तरह का अप्रत्याशित अवाज सुनाई दें या अप्रत्याशित टॉर्क में कमी का एक्सपीरिएंस करें या इंजन कम्पार्टमेंट से धुआं दिखाई दे तो जितनी जल्दी हो सके इंजन को सुरक्षित रूप से पार्क करें और इंजन को बंद कर दें।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें