8999 रुपये में लॉन्च हुआ Realme C63 स्‍मार्टफोन, मिलेगा 50MP कैमरा और 45W चार्जिंग

0
49

लो बजट सेग्मेंट में बीते दिनों Realme कंपनी ने एक 10 हजार रुपये से सस्ता मोबाइल फोन realme C63 इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 8,999 रुपये है जिसे सिर्फ 1 मिनट चार्ज पर लगाकर 1 घंटे तक कॉल पर बात की जा सकती है।

Realme C63 प्राइस

यह स्मार्टफोन 4GB RAM पर लॉन्च हुआ है जो 128GB Memory सपोर्ट करता है। रियलमी सी63 का रेट सिर्फ 8,999 रुपये है। इस मोबाइल की सेल 3 जुलाई से शुरू होगी तथा इसे Leather Blue और Jade Green कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन की ब्रिकी कंपनी वेबसाइट और शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के साथ ही रिटेल स्टोर्स पर भी हो

Realme C63 स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : Realme C63 स्मार्टफोन 1600 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.75 इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन आइपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 560nits ब्राइटनेस के साथ Mini Capsule 2.0 सपोर्ट करती है।

परफॉर्मेंस : रियलमी सी63 एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो Realme UI 5.0 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में UNISOC T612 चिपसेट दिया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-जी57 जीपीयू मिलता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Realme C63 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर मौजूद है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह सस्ता रियलमी मोबाइल 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए रियलमी सी63 में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए ​स्मार्टफोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में ही फोन 0 से 50% चार्ज हो सकता है तथा केवल 1 मिनट चार्ज पर लगाकर ही 1 घंटे फोन पर बात की जा सकती है।

अन्य फीचर्स : Realme C63 IP54 रेटिंग के साथ आया है। इस स्मार्टफोन में 3.5mm हेडफोन जैक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, Air Gestures, Wi-Fi 5 और Bluetooth 5.0 जैसे फीचर्स मिलते हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here