8GB रैम, 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ हुआ ग्लोबल लॉन्च हुआ Realme C65 स्‍मार्टफोन

0
62

रियलमी ने ग्लोबल बाजार में अपने नए सी-सीरीज स्मार्टफोन को एंट्री दे दी है। यह नया मोबाइल Realme C65 नाम से  सस्ती कीमत पर वियतनाम में पेश किया गया है। खास बात यह है कि इसमें बैक पैनल पर सैमसंग की एस-सीरीज की तरह डिजाइन मिल रहा है। यही नहीं फोन में एक्सटेंटेड सपोर्ट के साथ 16जीबी तक रैम, 5000mAh बैटरी, 256 जीबी तक स्टोरेज, 6.67 इंच का बड़ा डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

Realme C65 के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Realme C65 में बड़ा 6.67 इंच का एलसीडी पैनल है जो एचडी + रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। इस स्क्रीन में सेल्फी लेने के लिए पंच होल कटआउट है जो मिनी कैप्सूल 2.0 भी प्रदान करता है, जिसे डायनामिक आइलैंड कहा जाता है।
  • प्रोसेसर: मोबाइल में एंट्री लेवल मीडियाटेक हेलियो जी85 SoC की पेशकश की गई है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए ब्रांड ने Mali G52 GPU लगाया है। कुल मिलकर यूजर्स को इसमें बढ़िया परफॉरमेंस मिल जाता है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में यह तीन मेमोरी वैरियंट में आता है। जिसमें सबसे टॉप मॉडल 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसके साथ 8GB का एक्सटेंटेड रैम सपोर्ट भी मिलता है जिसकी मदद से 16GB तक का पावर इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • कैमरा: Realme C65 में पीछे की तरफ डुअल कैमरा LED फ्लैश के साथ सेटअप किया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक AI लेंस लगा हुआ है। जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
  • बैटरी: मोबाइल को पावर देने के लिए ब्रांड ने इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी है। इसे फटाफट चार्ज करने के लिए शानदार 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
  • अन्य: Realme C65 में 4G कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.0, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और पानी और धूल से बचाव वाली IP54 रेटिंग दी गई है।
  • वजन और डायमेंशन: Realme C65 का डायमेंशन 164.6 × 76.1 × 7.64 मिमी है जबकि यह केवल 185 ग्राम का है।

Realme C65 की कीमत

Realme C65 तीन स्टोरेज ऑप्शन में वियतनाम में लॉन्च किया गया है। फोन के 6GB रैम + 128GB वैरियंट की कीमत 3,690,000 VND यानी करीब 12,350 रुपये है। डिवाइस के मिड मॉडल 8GB रैम + 128GB स्टोरेज का प्राइस 4,290,000 VND मतलब की इंडिया के रेट अनुसार करीब 14,360 रुपये है।

टॉप मॉडल 8GB रैम + 256GB मेमोरी ऑप्शन 4,790,000 VND करीब 16,034 रुपये का पड़ेगा। कलर के मामले में यह Purple Nebula और Black Milky Way जैसे दो विकल्पों में 4 अप्रैल से उपलब्ध होगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here