राहुल गांधी की अगुवाई में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ फेज-2 की आज से शुरुआत हो गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 9 दिनों के ब्रेक के बाद अब दूसरे फेज में ये यात्रा दिल्ली से कश्मीर तक जाएगी। सुबह 10 बजे दिल्ली के कश्मीरी गेट से यात्रा शुरू हुई है और 12 बजे लोनी-गाजियाबाद के रास्ते यूपी में एंट्री करेगी। मीडिया के अनुसार, उत्तर प्रदेश में राहुल की यात्रा दो दिनों तक चलेगी। इस दौरान विपक्ष का कोई बड़ा नेता शामिल होगा या नहीं इसको लेकर विपक्षी दलों ने खुलकर कुछ भी नहीं कहा है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, लगभग एक सप्ताह के ब्रेक के बाद भारत जोड़ो यात्रा आज से फिर शुरू हो गई है। यात्रा दिल्ली से रवाना होकर लोनी बॉर्डर होते हुए गाजियाबाद में दाखिल होगी। इस यात्रा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए दिल्ली पुलिस और गाजियाबाद पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है। कई रास्तों पर डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें