टेक ब्रांड टीसीएल इंडियन मार्केट में एक्टिव नहीं है लेकिन इस कंपनी के फोन ग्लोबल मार्केट में काफी पसंद किए जाते हैं। विदेशी बाजार में यह नाम लो बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए मशहूर है। इसी कड़ी में कंपनी की ओर से एक नया मोबाइल TCL 505 पेश किया गया है जो बड़ी बैटरी और पावरफुल कैमरा के साथ आया है। जानकारी के अनुसार, कंपनी की ओर से फिलहाल इस मोबाइल फोन की कीमत पर से पर्दा नहीं उठाया गया है। TCL 505 ग्लोबल मार्केट में Ocean Blue और Space Grey कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
स्क्रीन : यह स्मार्टफोन 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.75 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन ब्रांड की ही NxtVision reflection-free coating से लैस है जो हानिकारक ब्लू लाइट को काटती है। इसपर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 400निट्स ब्राइटनेस मिलती है।
परफॉर्मेंस : टीसीएल 505 लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ओएस पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के इसमें आईएमजी जीई8320 जीपीयू मौजूद है।
मैमोरी : यह टीसीएल स्मार्टफोन 4जीबी रैम एक्सपेंशन तकनीक से लैस है। इस तकनीक के चलते फोन में मौजूद 4जीबी फिजिकल रैम में 4जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर इसके 8जीबी रैम की ताकत दी जा सकती है। वहीं यह स्मार्टफोन 128जीबी इंटरनल स्टोरेज भी सपोर्ट करता है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए TCL 505 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए टीसीएल 505 स्मार्टफोन में ताकतवर 5,010एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी के साथ 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है।
अन्य फीचर्स : सिक्योरिटी के लिए जहां फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। वहीं यह टीसीएल स्मार्टफोन 3.5mm Audio Jack, Bluetooth version 5.1 और NFC जैसे फीचर्स भी सपोर्ट करता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें