जर्मनी में एक 97 वर्षीय बुजुर्ग महिला को करीबन 10 हजार से ज्यादा लोगों की हत्या का दोषी पाया गया है। इस महिला का नाम इर्मगार्ड फर्चनर है। जो नाजी कैंप में एक टाइपिस्ट के तौर पर काम करती थी। इर्मगार्ड नाजी जर्मनी के समय में एक सेक्रेटरी के तौर पर काम करती थी और हिरासत में लिए जाने के समय टीनेजर थी। इसके साथ ही नाजियों द्वारा किए गए अपराधों के मामले में दोषी साबित होने वाली पहली महिला भी है। उसे स्टेफॉथ से गिरफ्तार किया गया था।
अगर आपसे कोई कहे कि एक 97 साल की बुजुर्ग महिला इर्मगार्ड नाजी को 10,505 हत्याओं में शामिल होने के लिए दोषी ठहराया गया है, तो यह सुनकर आप चौंक जाएंगे, लाजमी भी है, लेकिन सच यही है। विदित हो कि, यह बुजुर्ग महिला कोई साधारण महिला नहीं है, बल्कि नाजी शिविर में तैनात रह चुकी और हिटलर की टाइपिस्ट रहीं इर्मगार्ड फर्चनर हैं। उन्हें हाल ही में लगभग 10,505 हत्याएं करने का दोषी करार दिया गया है। मीडिया के अनुसार, इर्मगार्ड फर्चनर नाजी सेना में पूर्व सेक्रेटरी रह चुकी हैं। उन्हें जिस वक्त हिरासत में लिया गया था, तब वह एक टीनएजर थीं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें