लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चित्रा सरवारा और निर्मल सिंह के बाद अब अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कह दिया है। हरियाणा के वरिष्ठ नेता अशोक तंवर ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, अशोक तंवर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंध के चलते नाराज थे। उन्होंने इस्तीफे में लिखा कि आम आदमी पार्टी ने जिस तरह इंडियन नेशनल कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया है, इससे मेरा जमीर गवाही नहीं देता है। इसलिए मैं इलेक्शन कंप्लेंट कमेटी का अध्यक्ष होने के नाते और पार्टी की प्राइमरी मेंबरशिप से इस्तीफा देता हूं। मैं लगातार हरियाणा और भारत देश के लिए की भलाई के लिए काम करता रहूंगा।
आम आदमी पार्टी से मेरा इस्तीफा..!!@ArvindKejriwal pic.twitter.com/zzar2NLwP8
— Ashok Tanwar (@Tanwar_Indian) January 18, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें