भगवना राम की नगरी अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होने वाला है, जिसकी तैयारी जोराें शोरों से जारी है एवं पूरा देश राम मय हो गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बीच आज शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ प्रभु राम के दर्शन के लिए अयाेध्या पहुंचे। साथ ही राम जन्मभूमि मंदिर का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
मीडिया की माने तो, अयोध्या में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की और मत्था टेका। इस दौरान CM योगी ने श्री रामलला के दर्शन भी किए। दरअसल, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आज चौथा दिन है। गर्भगृह में विराजे श्रीराम की पहली झलक भी देखी गई। गौरतलब है कि, अनुष्ठान के तीसरे दिन श्री राम लला की मूर्ती को गर्भ गृह में विराजित हो चुकी है। मूर्ति को स्थापित करने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगा। श्री राम लला की मूर्ती वैदिक मन्त्रों के उच्चारण के साथ स्थापना की गई।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath visits Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya and inspects arrangements ahead of the Pran Pratishtha ceremony on January 22. pic.twitter.com/Siq9TSRg9H
— ANI (@ANI) January 19, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें