राजस्थान के बाड़मेर में सोमवार को हुई तेज बारिश के कारण पूरा शहर पानी से तरबतर हो गया। सड़कों पर काफी जलभराव हो गया जिससे कई गांवों के संपर्क टूट गए। यहाँ तक कि, बहुत से घरों एवं दुकानों में पानी आने से काफी नुकसान भी हुआ। जगह-जगह पर जलभराव से लोगों को बडी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्री-मॉनसून की बारिश से एक तरफ बाड़मेर शहर की हालत बिगडी हुई है। हर तरफ जलभराव हो गया। वहीं दूसरी तरफ किसानों के चेहरों पर खुशी लौट आई है।
जानकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा नुकसान बाड़मेर जिले के बॉर्डर से लगे चौहटन गाँव और उसके आसपास के क्षेत्रों में हुआ है। यहाँ काफी तेज बारिश के कारण पहाड़ों से आने वाला पानी निचले बस्ती के इलाकों में घुस गया, और देखते ही देखते सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया। कई लोगों के दुपहिया वाहन पानी के कारण बंद हो गए।