अजीत डोभाल का जन्म 20 जनवरी 1945 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुआ था। उनके पिता जीएन डोभाल भी भारतीय सेना में एक अधिकारी थे। मीडिया की माने तो, डोभाल की प्रारंभिक शिक्षा अजमेर, राजस्थान में किंग जॉर्ज्स रॉयल इंडियन मिलिट्री स्कूल (अब अजमेर मिलिट्री स्कूल) में हुई। 1967 में उन्होंने आगरा यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में मास्टर्स किया। 1968 बैच के केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी रहे डोभाल 1972 में खुफिया एजेंसी रॉ से जुड़ गए। उन्होंने पाकिस्तान में 7 साल तक अंडर कवर एजेंट के रूप में भी काम किया।
ऑपरेशन ब्लैक थंडर में डोभाल की भूमिका
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जून 1984 में पंजाब के स्वर्ण मंदिर को खालिस्तानी समर्थकों से मुक्त कराने के लिए ऑपरेशन ब्लू स्टार के कुछ समय ऑपरेशन ब्लैक थंडर को अंजाम दिया गया। दरअसल ऑपरेशन ब्लू स्टार के करीब चार साल बाद खालिस्तानी समर्थक एक बार फिर स्वर्ण मंदिर के अकाल तख्त के पास पहुंच गए। यही वो समय था जब भारत के मौजूदा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस ऑपरेशन के दौरान डोभाल रिक्शेवाले के भेष में मंदिर में दाखिल हुए और अहम जानकारी भारतीय सेना को दी। अजीत डोभाल ने आईएसआईएस आंतकियों के कब्जे से 46 भारतीय नर्सों को छुड़ाने में भी अहम भूमिका निभाई।
सर्जिकल स्ट्राइक
पाकिस्तान में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को आज पांच वर्ष से ज्यादा हो गए। भारत ने 28-29 सिंतबर, 2016 की रात पाकिस्तान में दाखिल होकर आतंकियों के ठिकानों पर बमबारी की थी। इस ऑपरेशन के मास्टर माइंड भी एनएसए अजीत डोभाल थे। इसी वजह से उन्हें भारत का जेम्स बॉन्ड तक कहा जाने लगा।
बता दें कि, अजीत डोभाल को कई तरह के राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा जा चुका है। अजीत डोभाल देश के एकमात्र ऐसे पुलिस अधिकारी हैं जिन्हें कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है। आमतौर पर यह सम्मान सेना के अधिकारियों को ही दिया जाता है। कश्मीर से स्वर्ण मंदिर तक हर मिशन के गेम चेंजर रहे डोभाल। माना जाता है कि सर्जिकल स्ट्राइक के पीछे भी डोभाल का ही दिमाग था और उन्हीं की इशारे पर जवाबी कार्रवाई की गई थी। वहीं, 1989 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में चरमपंथियों के खिलाफ ऑपरेशन ब्लैक थंडर का नेतृत्व भी डोभाल ने ही किया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें