सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शेयर मार्केट वैसे तो सोमवार से शुक्रवार तक खुलता है, लेकिन इस बार शनिवार को भी मार्केट ओपन हुआ है। जबकि शनिवार और रविवार मार्केट की छुट्टी होती है। आपको बताते हैं कि सालों बाद ऐसा मौका क्यों आया है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस अवसर पर BSE और NSE ने इस बात की जानकारी दे दी थी कि शनिवार को बाजार दो सेशन में खुलेगा और सोमवार को बाजार बंद रहेगा।
भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 20 जनवरी को गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 259 अंक फिसलकर 71,423 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 50 अंक की गिरावट रही। ये 21,571 के लेवल पर बंद हुआ। मीडिया की माने तो, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और 6 में तेजी देखने को मिली है। अच्छे तिमाही नतीजों के बाद IDBI बैंक के शेयर में 13% की तेजी रही।
जानकारी के अनुसार, सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में आज कोटक महिंद्रा बैंक नंबर एक पर रहा और 2.30 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है। बैंक के तिमाही नतीजों के अनुमान से बेहतर रहने के चलते ये तेजी स्टॉक में देखी गई है। दूसरे स्थान पर आईसीआईसीआई बैंक 1.24 फीसदी की उछाल के साथ रहा और इसके भी तिमाही नतीजे आज आ गए हैं। पावरग्रिड 0.76 फीसदी, एसबीआई 0.61 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 0.54 फीसदी ऊपर रहे। एक्सिस बैंक 0.15 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें