मप्र: इंदौर के मांगलिया में चलती बस में आग लग गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा इंदौर-देवास रोड पर हुआ। आग में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बस में कई यात्री सवार थे, लेकिन धुआं उठते देख ड्रायवर ने बस को एक तरफ खड़ा किया और यात्रियों को बस से उतरने के लिए कहा। कुछ ही देर में पूरी बस खाली हो गई। इस वजह से बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार, वहीं कुछ यात्री जान बचाने के लिए कांच फोड़कर बाहर कूदे। इसमें कुछ यात्रियों के घायल होने की भी खबर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में करीब 30 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस में आग लगने की सूचना के बाद शिप्रा और मांगलिया पुलिस चौकी से पुलिस जवान पहुंचे। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बस देवास नगर निगम की बताई जा रही है। हादसा शार्ट सर्किट के कारण होना बताया जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें