नई दिल्ली : देश की सेना में भर्ती का इंतजार कर रहे नौजवानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। केन्द्र की मोदी सरकार सेना में रुकी हुई भर्ती को बहाल करने जा रही है।
भारत सरकार ने मंगलवार को रक्षा बलों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना का ऐलान किया है। इसके तहत सैनिकों को चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा। योजना के विवरण की घोषणा कर दी गई है। दो सप्ताह पहले तीनों सेना प्रमुखों ने अग्निपथ योजना के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अवगत कराया था। इस योजना के जरिये सेनाओं में छोटी अवधि के लिए सैनिकों की भर्ती का मार्ग प्रशस्त होगा। योजना तैयार हो गई है। सैन्य मामलों का विभाग इसे लागू कर रहा है। नई अग्निपथ योजना के तहत युवा 4 वर्ष की अवधि के लिए सेना में शामिल होंगे और देश की सेवा करेंगे।
इस घोषणा के अवसर पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि, “हम अग्निपथ योजना ला रहे हैं, जो हमारी सशस्त्र सेनाओं में परिवर्तनकारी बदलाव ला कर उन्हें पूरी तरह से आधुनिक और सुसज्जित बनाएगी। इस योजना में भारतीय युवाओं को, बतौर ‘अग्निवीर’ सशस्त्र सेनाओं में सेवा का अवसर प्रदान किया जाएगा।”