केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अवाह देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना

0
62
Image source: @ianuragthakur
Image source: @ianuragthakur

अयोध्या के नए मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह लंबे इंतजार के बाद आखिरकार संपन्न हो गई। पीएम मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि के गर्भगृह में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 84 सेकंड के शुभ महूर्त में मंत्रोच्चारण के बीच की। अयोध्या के साथ-साथ आज पूरे देश में रामभक्त में खुशी की लहर है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रह रहे हिंदू इस दिन का जश्न मना रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऐसे में केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में अवाह देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

बता दें कि, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अवाह देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि, “मैं अपने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में स्नेहजनों के साथ अपनी कुलदेवी अवाहदेवी के प्रांगण में राम नाम का ध्यान करते हुए सर्वकल्याण की कामना कर रहा हूँ, इस युगांतकारी क्षण का स्वजनों के साथ साक्षी बन रहा हूँ।” मीडिया की माने तो, इस खास मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, “राम भक्त केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में हैं। भारत में कुछ घटता है तो उसका दुनिया भर में बड़ा प्रभाव होता है। भगवान राम के मंदिर को लेकर जिस तरह के बयान आ रहे हैं वो अपने-आप में उत्साहवर्धक हैं।”

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here