केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई। भूकंप दोपहर करीबन 1 बजकर 5 मिनट पर आया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान में था। फिलहाल, भूकंप की वजह से अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
भूकंप विज्ञान के लिए बने राष्ट्रीय केंद्र ने भी इस पर ट्वीट कर बताया गया है कि “भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान में था। लेकिन बाद में पता चला कि इसके झटके जम्मू-कश्मीर तक महसूस हुए।”