बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना आज अपनी अगली फिल्म ‘एनिमल’ को OTT पर लेकर आ रहे हैं। मीडिया की माने तो संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ‘एनिमल’ ने बीते साल सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। रणबीर कपूर-बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना स्टारर इस मूवी को सिर्फ दर्शकों का प्यार ही नहीं मिला, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने सफलता का परचम लहराया। ‘एनिमल’ 26 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में उपलब्ध होगी।
जानकारी के मुताबिक, फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल भी लीड रोल में नजर आएंगे। ये क्राइम थ्रिलर फिल्म एक बाप-बेटे के रिशते पर बेस्ड है। इसमें रणबीर कपूर की अपने पिता अनिल कपूर के साथ बॉन्डिंग भी दिखाई गई है वहीं एक्टर का खूंखार लुक और भी ज्यादा रौंगटे खड़े कर देने वाला था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें