राजस्थान: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस और उनके प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। बता दें कि, इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा और संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज भी मौजूद रहीं।
जनरल असेंबली के भारत स्थित प्रेसिडेंट श्री डेनिस फ्रांसिस के नेतृत्व में यूएन प्रतिनिधिमंडल का राजभवन पहुंचने पर माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र जी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर 'पधारो म्हारे देस' की संस्कृति में स्वागत और अभिनंदन किया। प्रतिनिधिमंडल में यूनाइटेड नेशंस में भारत की… pic.twitter.com/WH8r9ApvOz
— Raj Bhavan Rajasthan (@RajBhavanJaipur) January 23, 2024
मीडिया की माने तो, फ्रांसिस ने इस अवसर पर राजभवन में अपने विशेष संबोधन में कहा कि भारत की संस्कृति विश्व भर में अनूठी है। उन्होंने कहा कि मानव मूल्यों में विश्वास और एक दूसरे के प्रति सम्मान की तथा प्यार की भावना की दृष्टि से भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करता है। उन्होंने राजस्थान को भारत का महान राज्य बताया। वह कहते है कि यहां की संस्कृति व आत्मीयता से भरी परंपराओं और लोगों की मैं सराहना करता हूं। पश्चिम और भारत में यही बड़ा अंतर है कि दोनों में ही निरंतर विकास हुआ है। लेकिन भारत ने मानवता के मूल्यों में विश्वास रखते हुए सद्भाव की संस्कृति की जो प्रगति की है, वह अद्वितीय है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें