Happy Birthday Cheteshwar Pujara : एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले भारतीय बल्लेबाज है चेतेश्वर पुजारा

0
269

चेतेश्वर अरविंद पुजारा का जन्म 25 जनवरी 1988 को राजकोट, गुजरात में हुआ था। भारतीय टीम के स्टार टेस्ट क्रिकेट चेतेश्वर पुजारा का आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके पिता, अरविंद, दाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खेलते थे। मीडिया की माने तो, पुजारा भारतीय घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं। टेस्ट क्रिकेट में अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए जाने जाने वाले भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा निस्संदेह दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं।

बता दें कि, चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए अभी तक 98 मैच खेले चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 168 पारियों में 7014 रन बनाए हैं। पुजारा इस फॉर्मेट में 19 शतक और 34 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका सबसे ज्यादा टेस्ट स्कोर नाबाद 206 रन है। वे टेस्ट मैचों में कुल 843 चौके और 15 छक्के लगा चुके हैं। उन्होंने फील्डिंग में भी कमाल किया है। पुजारा ने 65 कैच लपके हैं। इसके साथ ही पुजारा ने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए 5 वनडे मैच भी खेले हैं।

जानकारी के अनुसार, पुजारा के नाम टेस्ट फॉर्मेट के कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। इनमें से एक रिकॉर्ड भारत के लिए एक टेस्ट की पारी में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट पारी में 525 गेंदों का सामना किया था। भारत के लिए एक टेस्ट पारी में वह सबसे ज्यादा गेंदे खेलने वाले बल्लेबाज हैं। इस मामले में राहुल द्रविड़ दूसरे स्थान पर हैं। द्रविड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट पारी में 495 गेंदों का सामना किया था। वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं और रवि शास्त्री चौथे स्थान पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में 477 गेंदों का सामना किया था।

एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले भारतीय बल्लेबाज

  • चेतेश्वर पुजारा – 525 गेंदें बनाम ऑस्ट्रेलिया,
  • राहुल द्रविड़ – 495 गेंदें बनाम पाक,
  • नवजोत सिंह सिद्धू – 491 गेंदें बनाम वेस्टइंडीज,
  • रवि शास्त्री – 477 गेंदें बनाम ऑस्ट्रेलिया,
  • सुनील गावस्कर – 472 गेंदें बनाम इंग्लैंड।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here