भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से हो गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 28 रन से जीत लिया है। इस मैच में जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला चार दिन में खत्म हुआ।
मीडिया की माने तो, हैदराबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 246 रन ही बना सकी थी। इसके दवाब में टीम इंडिया ने 436 रन बनाए थे। लेकिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की और 420 रन बना दिए। ऐसे में टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए 231 रनों का टारगेट मिला है। लेकिन इस टारगेट के जवाब में टीम इंडिया 202 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई।
बता दें कि, इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में ओली पोप ने कमाल की बल्लेबाजी की। दूसरी पारी में ओली पोप तीसरे नंबर पर उतरे और उन्होंने बहुत ही धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की। ओली पोप ने 278 गेंदों पर 196 रन बनाए, जिसमें 21 चौके शामिल थे। वहीं, ऑली पोप पहली पारी में 1 रन ही बना सके थे। दूसरी ओर इंग्लैंड के स्पिनर टॉम हार्टले ने इस मैच में यादगार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 7 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने बल्लेबाजी में भी योगदान दिया। टॉम हार्टले ने पहली में 23 और दूसरी पारी में 34 रन बनाए थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें