69th Filmfare Awards: फिल्‍म ‘12वीं फेल’ ने जीता सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार, ‘एनिमल’ को मिला सर्वश्रेष्ठ संगीत एल्बम का पुरस्कार

0
96

रविवार को गुजरात के गांधी नगर में 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स हुए। भारतीय सिनेमा का यह जाना माना पुरस्कार है। हर कलाकार इसे पाने का सपना सजाए बॉलीवुड में कदम रखता है। मीडिया की माने तो, हाल ही में इस पुरस्कारों में नामांकित सितारों की घोषणा की गई थी तो वहीं अब विजेताओं का ऐलान हो चुका है। इस बार करण जौहर और मनीष पॉल ने शो होस्ट किया था। वहीं वरुण धवन, जान्हवी कपूर और करीना कपूर खान जैसी कई सेलेब्स ने अपने परफॉर्मेंस से शो में चार चांद लगा दिए।

जानकारी के अनुसार, विक्रांत मैसी की ’12वीं फेल’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह फिल्म पिछले साल 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया।

वहीं लिस्ट में अगला नाम एक्टर रणबीर कपूर का आता है। एनिमल में शानदार परफॉर्मेंस के लिए रणबीर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। तो वहीं आलिया भट्ट ने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता। वहीं ‘एनिमल’ ने सर्वश्रेष्ठ संगीत एल्बम का पुरस्कार जीता। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 में 12वीं फेल का जलवा रहा। इस फिल्म के लिए विधु विनोद चोपड़ा को बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया।

सर्वश्रेष्ठ एक्शन : फिल्म ‘जवान’ के लिए स्पाइरो रजाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैकरे, यानिक बेन, केचा खम्फकडी और सुनील रोड्रिग्स

सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर : फिल्म ‘एनिमल’ के लिए हर्षवर्द्धन रामेश्वर.

सर्वश्रेष्ठ छायांकन : फिल्म ‘थ्री ऑफ अस’ के लिए अविनाश अरुण धावरे

सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन : फिल्म ‘सैम बहादुर’ के लिए सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे

सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन : फिल्म ‘सैम बहादुर’ के लिए सचिन लवलेकर, दिव्या गंभीर और निधि गंभीर

सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन: कुणाल शर्मा (एमपीएसई) (फिल्म ‘सैम बहादुर’) और सिंक सिनेमा (फि्ल्म ‘एनिमल’)

सर्वश्रेष्ठ संपादन : फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए जसकुंवर सिंह कोहली और विधु विनोद चोपड़ा

सर्वश्रेष्ठ वीएफएक्स : फिल्म ‘जवान’ के लिए रेड चिलीज वीएफएक्स

सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी : फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के गीत वॉट झुमका के लिए गणेश आचार्य

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here