उप्र: रामलला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फिर से अयोध्या के दौरे पर हैं। सीएम योगी आज सबसे पहले अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेगे। यहां से हनुमानगढ़ी के लिए उनका काफिला रवाना हो गया है। इसके बाद राम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन पूजन करेंगे। मीडिया की माने तो, सीएम योगी अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगे। सीएम प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनगरी में उमड़ रहे राम भक्तों के जन सैलाब को लेकर भी सीएम योगी बैठक करेंगे। रामलला के दर्शन के लिए राज्यवार आने वाले अतिथियों तथा वीआईपी और वीवीआईपी मेहमानों के दर्शन पूजन को लेकर भी सीएम योगी समीक्षा बैठक होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि, 31 जनवरी को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन-पूजन करेंगे। वहीं 1 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी की कैबिनेट रामलला का आशीर्वाद लेगी। इसके बाद 2 फरवरी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और फिर 5 फरवरी को महाराष्ट्र के सीएम अपनी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन करेंगे। वहीं 6 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन पूजन करेंगे। इसी तरह 9 फरवरी को हरियाणा, 12 फरवरी को राजस्थान, 15 फरवरी को गोवा, 22 फरवरी को असम, 24 फरवरी को गुजरात और 4 मार्च को एमपी के मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट के साथ राम मंदिर में रामलला के दर्शन-पूजन करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें