मर्सिडीज-AMG GLE 53 फेसलिफ्ट SUV भारत में हुई लॉन्च

0
145

लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी AMG GLE 53 कूपे फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। मर्सिडीज़ बेंज़ ने भारत में अपनी GLE 53 कूपे की कीमतों का खुलासा कर दिया है, AMG GLE 53 4 मैटिक की कीमत ₹1.85 करोड़ (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, और 7,000+ कस्टमाइज़ विकल्पों के साथ कीमत ₹2.2 करोड़ (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है।

जानकारी के अनुसार, AMG GLE 53 फेसलिफ्ट के केबिन में नया AMG स्टीयरिंग व्हील दिया है, जिसमें ड्राइव फंक्शन के लिए शॉर्टकट कंट्रोल मिलता है। यह इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन दी गई और यह अपडेटेड MBUX सॉफ्टवेयर पर चलता है। लग्जरी कार में वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ की सुविधा दी है। सेफ्टी के लिए गाड़ी में कई एयरबैग, EBD के साथ ABS, 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। लेटेस्ट कार के साइड में नए 22 इंच के अलॉय व्हील्स हैं, जबकि रियर में नए टेल लैंप दिए गए हैं। इसके अलावा कार में ग्रिल के पास नया एएमजी लोगो लगाया गया है। इसके अलावा कार में कूल्ड/हॉट सीटें, क्रोम एयर वेंट जैसी सुविधाएं भी मिलती है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here