केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि पिछले आठ वर्षों में मोदी सरकार ने श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में लगभग पचास प्रतिशत की बढोतरी की है। ओडिसा के अंगुल में आज कर्मचारी राज्य बीमा निगम-ई एस आई सी के एक सौ बिस्तरों वाले अस्पताल का उद्घाटन करते हुए श्री प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवा और बीमा सुविधाओं के जरिए सभी श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा देने के प्रति वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि जब श्रमिकों की सुध ली जाती है तो उत्पादकता बढती है और इससे अर्थव्यवस्था मजबूत होती है तथा निर्धनों के जीवनस्तर में सुधार होता है।
courtesy newsonair