विपक्षी दलों की एक बैठक आज नई दिल्ली में हुई, जिसमें भारत के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार खडा करने के विषय पर व्यापक चर्चा की गई। यह बैठक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बुलावे पर हुई थी, जिसमें 17 विपक्षी दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इन दलों में कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, डीएमके पार्टी, शिव सेना, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, राष्ट्रीय जनता दल, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, जनता दल सेकुलर और सभी वाम दल शामिल हुए । बैठक के बाद एक संयुक्त पत्रकार सम्मेलन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार और तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी ने यह जानकारी दी।
courtesy newsonair