भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाना है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 28 रन से मुकबला जीत लिया था। वह सीरीज में 1-0 से आगे चल रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में जोरदार वापसी करना चाहेगी।
जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट से पहले 2 बड़े झटके लगे हैं। रविंद्र जडेजा और केएल राहुल चोटिल होने के कारण इस मुकाबले से बाहर हैं। ऐसे में भारतीय टीम बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। रजत पाटीदार और वॉशिंगटन सुंदर को मुकाबले में मौका मिल सकता है। वहीं इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट में 1 बदलाव कर सकती है। चोटिल जैक लीच की जगह 20 साल के शोएब बशीर को मौका मिलना तय माना जा रहा है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और शोएब बशीर।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें