लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला। राजस्थान सरकार ने बुधवार को पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला और नियुक्ति आदेश जारी किया। यह आदेश कार्मिक विभाग द्वारा जारी किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, महानिदेशक (DG) लॉ एंड ऑर्डर राजीव कुमार शर्मा को एसीबी में महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वहीं, आईजी गौरव श्रीवास्तव अब मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे।
मीडिया की माने तो, आईपीएस राजीव कुमार शर्मा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। अब तक इस पद का अतिरिक्त प्रभार एडीजी (एसीबी) हेमंत प्रियदर्शी के पास था। आईपीएस राजीव कुमार शर्मा पहले कानून और व्यवस्था, राजस्थान सशस्त्र कांस्टेबुलरी (आरएसी) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) में पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें