Budget 2024: बजट के बाद PM मोदी ने देश को किया संबोधित, बोले- बजट चार स्तंभों को मज़बूत करेगा

0
42

पीएम मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज अंतिम बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार में छठवीं बार बजट पेश किया। इस बजट से हर वर्ग के लोगों को काफी उम्मीदें थी, सबसे ज्यादा नौकरी पेशा लोगों को टैक्स में कटौती की उम्मीद थी लेकिन सरकार ने इस बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया। हालांकि मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के अंतिम बजट में कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विकसित भारत बजट पर अपनी टिप्पणी दी और वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट को देश के भविष्य के निर्माण का बजट बताते हुए कहा कि, ये बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला और किसान सभी को सशक्त करेगा। मीडिया की माने तो, PM नरेंद्र मोदी ने कहा- आज का अंतरिम बजट समावेशी होने के साथ-साथ नवोन्वेषी भी है। इस बजट में निरंतरता का विश्वास है। आज का ये बजट सहित और अभिनवबजट है। इस बजट में निरंतरता का आत्मविश्वास है। ये बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला और किसान सभी को सशक्त करेगा। निर्मला जी का ये बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है। इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है। मैं निर्मला जी और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

उन्‍होंने आगे कहा कि, हम एक बड़ा लक्ष्य तय करते हैं, उसे प्राप्त करते हैं और फिर उससे भी बड़ा लक्ष्य अपने लिए तय करते हैं। गांवों और शहरों में गरीबों के लिए हमने 4 करोड़ से अधिक घर बनाए और अब हमने 2 करोड़ और घर बनाने का लक्ष्य रखा है। हमने 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, अब इसे बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया है। आज जिस इनकम टैक्स की नई स्कीम की घोषणा की गई, उससे मध्यम वर्ग के एक करोड़ लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। पिछली सरकारों ने सामान्य मानवी के सिर पर दशकों से ये बहुत बड़ी तलवार लटका कर रखी थी।

पीएम कहते है कि, यह बजट युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। आज के बजट में देश में रिसर्च और इनोवेशन को मजबूत करने के लिए एक फंड बनाने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की घोषणा की गई है। पूंजीगत व्यय में ऐतिहासिक वृद्धि रु. 11,11,111 करोड़ का बजट भी सुनिश्चित किया गया है। हमने गांवों और शहरों में गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए हैं और अब हमने 2 करोड़ और घर बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही आज के बजट में किसान कल्याण के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। मैं एक बार फिर सभी देशवासियों को इस ऐतिहासिक बजट के लिए बधाई देता हूँ।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here