बॉलीवुड की एक्ट्रेस दीप्ति नवल का जन्म 3 फरवरी 1952 को अमृतसर में हुआ था। दीप्ति एक्ट्रेस के साथ साथ एक अच्छी चित्रकार और फोटोग्राफर भी हैं। दीप्ति नवल एक शानदार थिएटर आर्टिस्ट भी है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक किरदार अदा किए हैं। दीप्ति नवल अपना 72वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार, अपनी संजीदगी और सादगी के लिए मशहूर दीप्ति 70-80 के दशक में दर्शकों की पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक बन चुकी है।
मीडिया की माने तो, एक्ट्रेस ने थिएटर कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। दीप्ति ने 1978 में फिल्म ‘जूनून’ से डेब्यू किया। इसके बाद वर्ष 1980 में फिल्म ‘एक बार फिर से’ में उन्हें लीड रोल करने का मौका मिला। इस फिल्म में उनके अभिनय की तारीफ भी हुई। वर्ष 1985 में दीप्ति नवल ने फिल्म निर्देशक प्रकाश झा से शादी की। दीप्ति ने ‘हम पांच’, ‘चश्मे बद्दूर’, ‘कथा’, ‘साथ-साथ’, ‘अनकही’, ‘बवंडर, ‘लीला, ‘फिराक’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के जरिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें