मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज एक दिवसीय भ्रमण पर जनपद मुख्यालय पौड़ी पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ने कंडोलिया मैदान में ‘दिशा ध्याणी थौला मेला’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान मुख्यमंत्री ने लगभग 800 करोड़ की 353 विकास योजनाओें का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने जनसभा के साथ ही स्वरोजगार से जुड़े लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। पौड़ी पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने रांसी स्टेडियम में महावीर चक्र विजेता राइफल मैन जसवंत सिंह और कमिश्नरी के पास देश के प्रथम सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा का अनावरण किया।
मिली जानकारी के अनुसार, वहीं, मुख्यमंत्री ने कंडोलिया थीम पार्क में लगाए गए स्टॉलों में स्वयं सहायता समूह की ओर से तैयार स्थानीय उत्पादों की जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य कार्यक्रम स्थल कंडोलिया मैदान में लगे लाइव स्टॉलों का निरीक्षण किया।
पौड़ी गढ़वाल पहुँचकर राष्ट्र रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले पौड़ी जनपद के वीर पराक्रमी योद्धा शहीद जसवन्त सिंह रावत जी की मूर्ति का अनावरण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। pic.twitter.com/eMd3czL0BY
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 3, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें