सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को कन्नौज पहुंचे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जहां सबसे पहले उनका काफिला पूर्व विधायक व मौजूदा विधान परिषद सदस्य रहे बनवारी लाल दोहरे के घर पहुंचा। बता दें कि, बनवारी लाल की बीते वर्ष 2023 में फरवरी माह में निधन हो गया था। उनके परिजनों से मुलाकात करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचें। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने ओमप्रकाश पाठक के चित्र पर माल्यार्पण किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसके दौरान उन्होंने 352 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र, धनराशि के चेक, आवास की चाबी और स्मार्टफोन वितरित करने के साथ ही कन्नौज के गौरव, परमाणु वैज्ञानिक श्री सतीश कन्नौजिया जी को सम्मानित भी किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधन के दौरान सबसे पहले कहा कि ओम प्रकाश पाठक को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। बनवारी लाल को श्रद्धांजलि देता हूं। उन्होंने कहा कि कन्नौज का इतिहास रहा है, हर्ष दानवीर थे। प्रयागराज कुंभ कन्नौज के बिना अधूरा है। हजारों साल पहले रामराज्य की अवधारणा को पूरा करता है। राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्य ऐतिहासिक हुआ है। सीएम योगी ने सभी लोगों से एक बार रामलाला के दर्शन करने के लिए भी कहा।
इत्र नगरी, जनपद कन्नौज में आज ₹352 करोड़ लागत की 59 जन-कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ।
इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र, धनराशि के चेक, आवास की चाबी और स्मार्टफोन वितरित करने के साथ ही कन्नौज के गौरव, परमाणु वैज्ञानिक श्री सतीश… pic.twitter.com/4oKmfCJY4V
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 3, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें