मप्र : छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा, बरातियों की गाड़ी कुएं में गिरने से 7 की मौत

0
200

छिंदवाड़ा में बारातियों से भरा एक वाहन कुएं में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। इस हादसे में करीब 6 लोग घायल भी हुए हैं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह तक सभी शव और वाहन को कुएं से निकाल लिया गया। पुलिस के अनुसार, एक बरात भाजीपानी गांव गई थी। बुधवार देर रात बरात से लौट रहा एक बोलेरो वाहन बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कुएं में जा गिरा। इस दौरान उसमें सवार मासूम बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार देर रात लगभग 1:00 बजे हुई। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बोलेरो कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे खेत में बने कुएं में गिर गई। सड़क से गुजर रहे कुछ लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद तत्काल मोहखेड़ पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बोलेरो वाहन को बाहर निकाला। टीआई के मुताबिक कुएं से सभी शव को निकाल लिया गया है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, “छिंदवाड़ा में सड़क दुर्घटना में असमय काल कवलित हुए नागरिकों के परिवार के साथ दु:ख की इस घड़ी में मैं और सम्पूर्ण मध्यप्रदेश साथ है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जायेगी।”

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here