आमिर खान और किरण राव की निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ पिछले कुछ वक्त से चर्चा में है। इस फिल्म के जरिए लगभग 14 साल बाद किरण निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रही हैं तो वहीं आमिर ने किरण और ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है। मिली जानकारी के अनुसार, वहीं अब निर्माताओं ने ‘लापता लेडीज’ का पहला गाना ‘डाउटवा’ जारी कर दिया है, जिसे सुखविंदर सिंह ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के बोले दिव्यनिधि शर्मा ने लिखे हैं।
जानकारी के अनुसार, ‘लापता लेडीज’ में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन जैसे सितारे नजर आएंगे। यह फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 24 जनवरी को ‘लापता लेडीज’ का ट्रेलर जारी किया था, जिसे दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। ‘लापता लेडीज’ की कहानी दुल्हन की अदला-बदली पर आधारित है। किरण ने फिल्म ‘धोबी घाट’ से अपने निर्देशन की शुरुआत की थी। 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस ने ही किया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें