उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को बनाया गया चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, CM डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई

0
216

भारतीय सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को सोमवार (5 फरवरी) को वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का नया कमांडर नियुक्त किया गया। मीडिया की माने तो, उपेंद्र द्विवेदी नेशनल डिफेंस अकेडमी के छात्र रह चुके हैं। द्विवेदी ने सेना में अपना अहम योगदान दिया है। साल 1984 में लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी जम्मू-कश्मीर राइफल्स की 18वीं बटालियन में भर्ती किए गए थे।

जानकारी के अनुसार, उपेंद्र द्विवेदी कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इतना ही नहीं द्विवेदी को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। इन्हें परम विशिष्ट सेना मेडल और अति विशिष्ट सेवा पदक से नवाजा जा चुका है। सेना के उत्तरी कमान का काम पाकिस्तान से लगती भारत की सीमा और चीन से लगते बॉर्डर की सुरक्षा करना है। इसके अलावा इस कमान की जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी विरोधी अभियानों में भी अहम जिम्मेदारी रहती है।

इस अवसर पर मध्‍यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्‍स पर पोस्‍ट कर उन्‍हें बधाई दी। सीएम ने लिखा कि, मध्यप्रदेश के लिए गौरव का क्षण… रीवा में जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी जी को Vice Chief of Army Staff बनाया जाना पूरे प्रदेश के लिए हर्ष एवं गौरव का क्षण है। इस नवीन उत्तरदायित्व के लिए श्री द्विवेदी जी को बधाई। आपके नेतृत्व में भारतीय सेना नए कीर्तिमान स्थापित करे, बाबा महाकाल से यही प्रार्थना करता हूं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here