30 जून से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होगी जो कि 11 अगस्त तक चलेगी। अमरनाथ यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन लगातार कई बड़े फैसले ले रहा है। इन सब के बीच आज जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर से अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं का उद्घाटन किया है। हेलीकॉप्टर सेवा के जरिए श्रद्धालु एक दिन में ही यात्रा करके वापस लौट सकता है। इस अवसर पर मनोज सिन्हा ने कहा कि कई लोग ऐसे हैं जो एक दिन में ही यात्रा करके वापस लौटना चाहते हैं उनके लिए ये काफी लाभकारी साबित होगा।
श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के सीईओ नीतीश्वर कुमार ने कहा कि, श्राइन बोर्ड की तरफ से आज हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है। अभी श्रीनगर से नुनवान और नीलग्राथ रूट के लिए सेवा शुरू की गई है। जिससे केवल एक दिन के अंदर ही यात्रा करने और लौटने वाले लोगों को लाभ मिलेगा।