हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के टूटीकंडी आईएसबीटी पर स्थित गाड़ी के शोरूम में बुधवार तड़के आग भड़क गई। आग की लपटों से बस अड्डे पर मौजूद यात्री भी सहम गए। मीडिया की माने तो, लाखों का स्पेयर पार्ट्स और एलाइनमेंट मशीन जल गई। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। बालूगंज पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद रही। दमकल के चार वाहनों को आग पर काबू करने में लगभग तीन घंटे लग गए।
आग इतनी भयंकर थी कि फायर स्टेशन बालूगंज के 2 वाहनों के अलावा छोटा शिमला और मालरोड शिमला दमकल केंद्र से भी एक-एक वाहन मौके पर पहुंचा। मिली जानकारी के अनुसार, अग्निकांड में करीब 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं 2 करोड़ की संपत्ति को जलने से बचाया गया। इस घटना में किसी के झुलसने की रिपोर्ट नहीं है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं बालूगंज पुलिस थाना की टीम आग लगने के कारणों की पड़ताल में जुट गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें