ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ग्रामीण उद्यमिता संस्थान को फर्जी संगठन बताया है। ग्रामीण उद्यमिता संस्थान झूठा दावा करता रहा है कि वह ग्रामीण विकास मंत्रालय के तत्वावधान में काम करने वाला संगठन है। यह संस्थान उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में विभिन्न पदों के लिए फर्जी भर्ती प्रक्रिया चला रहा था। ग्रामीण विकास मंत्रालय के बयान में आज कहा गया कि यह संगठन आवेदकों से धन ऐंठने के उद्देश्य से बनाया गया है। मंत्रालय को मिली शिकायतों के आधार पर यह स्पष्ट किया गया है कि ऐसा कोई भी संगठन ग्रामीण विकास मंत्रालय से संबद्ध नहीं है। मंत्रालय ने आम जनता को इस संबंध में सतर्क रहने की सलाह दी है। सभी आवेदकों को सलाह दी गई है कि केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों की वेबसाइट के लिए केवल जीओवी डॉट इन पर ही विश्वास करें। डॉट कॉम या किसी अन्य वेबसाइट अथवा फर्जी लिंक पर भरोसा ना करें।
courtesy newsonair