सेंसेक्स और निफ्टी में आज करीब दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। मिलेजुले वैश्विक सकेंतों के बीच दोनों सूचकांक मंदी में रहे। सेंसेक्स 11 हजार पांच सौ के नीचे बंद हुआ। और निफ्टी 15 हजार 350 के स्तर के करीब बंद हुआ। शेयर बाजार का सेंसेक्स एक दशमलव नौ-नौ प्रतिशत की मंदी से एक हजार 46 अकों की गिरावट दर्ज करता हुआ, 51 हजार 496 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी दो दशमलव एक-एक प्रतिशत की गिरावट से 332 अंक टूटकर 15 हजार 361 पर बंद हुआ। अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया डॉलर के मुकाबले एक पैसे कमजोर होकर 78 रुपये आट पैसे प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त अनुबंध वाला सोना 30 रुपए की मामूली बढ़त से 50 हजार चार सौ 70 रुपए प्रति दस ग्राम पर दर्ज हुआ। लेकिन जुलाई अनुबंध वाली चांदी 180 रुपये की गिरावट से 60 हजार पांच सौ बीस रूपये प्रति किलो पर थी । अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा मूल्य 116 डॉलर 70 सेंट प्रति बैरल के करीब था।
courtesy newsonair