अहमदाबाद: श्रद्धालुओं को इस भव्य राम मंदिर के दर्शन सरलता से कराने के उद्देश्य से अहमदाबाद से अयोध्या तक आस्था स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है। सूत्रोंसे मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों और जिलों से करीब 1400 श्रद्धालुओं को अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कराने ले जा रही इस आस्था स्पेशल ट्रेन को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने साबरमती से अयोध्या के लिए एक विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन साबरमती से रात 11 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 5 बजे सलारपुर पहुंचेगी। साबरमती से आज 1340 यात्री रवाना हुए।
मीडिया की माने तो, इस ट्रेन को प्रस्थान कराने से पहले मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उनकी सफल यात्रा की कामना की। अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं में रामलला के दर्शन को लेकर अनोखा उत्साह और आनंद झलक रहा था। ट्रेन के प्रस्थान के अवसर पर साबरमती रेलवे स्टेशन पर पूरा माहौल राममय बन गया। इस अवसर पर सहकारिता राज्य मंत्री जगदीशभाई विश्वकर्मा, अहमदाबाद शहर के विधायक, प्रभारी संजय पटेल, सह-कोषाध्यक्ष और सह-प्रभारी धर्मेंद्र शाह और नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
માનનીય વડાપ્રધાન શ્રી નરેન્દ્રભાઈ મોદીના નેતૃત્વમાં શ્રીરામ જન્મભૂમિ પ્રાણ પ્રતિષ્ઠા સંપન્ન થતા કોટિ કોટિ શ્રદ્ધાળુઓ રામ લલ્લાના દર્શને જવા આતુર બન્યા છે.
રામભક્તોને અયોધ્યાજી દર્શને લઈ જતી સ્પેશ્યલ ટ્રેનને અમદાવાદના સાબરમતી રેલવે સ્ટેશન ખાતેથી ફ્લેગ ઑફ કરાવ્યું. સૌ… pic.twitter.com/OYEUmP9Vjz
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) February 7, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें