यामी गौतम पिछले कुछ समय से अपनी आने वाली फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसके निर्देशन की कमान आदित्य सुहास जंभाले ने संभाली है। फिल्म का टीजर पहले ही सामने आ चुका है, जिसमें यामी को दर्शकों ने काफी पसंद किया तो अब उन्हें इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। अब हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने इसका ट्रेलर भी जारी कर दिया है, जिसमें यामी कमाल की लग रही हैं।
जानकारी के अनुसार, ‘आर्टिकल 370’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे कश्मीर में आजादी के नाम पर आतंकवाद को एक धंधा बना रखा है। इसका संबंध आजादी से न होकर सिर्फ पैसे से है और राजनेताओं ने भी अपने लाभ के लिए कश्मीर के आर्थिक संकट को दांव पर लगाया है। ऐसे में ‘एक संविधान एक देश’ की धारणा पर कश्मीर से धारा 370 को हटाने से पहले और उसके बाद की स्थिति की झलक ट्रेलर में दिखाई गई है।
‘आर्टिकल 370’ में यामी एक खुफिया अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं और उन्हें ट्रेलर में उग्र अवतार में दिखाया गया है। फिल्म में एक्शन के साथ ही राजनीति का भी मेल देखने को मिलेगा। इसमें अरुण गोविल प्रधानमंत्री और किरण करमरकर गृह मंत्री की भूमिका में दिखाई देंगे, वहीं प्रियामणि भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। इनके अलावा दिव्या सेठ शाह, राज अर्जुन और खावर अली जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा हैं। यामि ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर विडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि, पूरा का पूरा कश्मीर, भारत देश का हिसा था, है और रहेगा! #Article370ट्रेलर अभी जारी! 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है
Poora ka Poora Kashmir, Bharat Desh ka hissa tha, hai aur rahega! #Article370Trailer Out Now!
Releasing in cinemas on 23rd February#PriyaMani @vaibbhavt @arungovil12 #KiranKarmarkar @TheRajArjun @Skand2021 @koulashwini2 #IrawatiMayadev #AshwaniKumar #DivyaSeth @sumitkaul10… pic.twitter.com/nZ2GGzzjYD— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) February 8, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें