मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। आज 2023–24 के द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कल अनुपूरक बजट पटल पर रखा था। बता दें कि, अनुपूरक बजट कुल 30 हजार 265 करोड़ का है। सदन में चर्चा के लिए आज 2 घंटे निर्धारित किए गए हैं। वहीं आज भी सत्र के हंगामेदार रहने के आसार है।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सुबह करीब 10 बजे दिल्ली से भोपाल आएंगे। सुबह 11 बजे वे विधानसभा पहुंचेंगे। दोपहर 3.15 बजे अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग के साथ उनकी चर्चा होगी। 4 बजे वे जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद वे मध्य भारत के सबसे बड़े उद्यमशील उत्सव ‘ई-समिट 2024’ के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें