छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा सयुंक्त रूप से चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आठ लाख रुपये के एक इनामी नक्सली को मुठभेड़ में मार गिराया। इसकी जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान हार्डकोर नक्सली चंद्रन्ना उर्फ सत्यम के रूप में की गई है। वो नक्सली संगठन के जगरगुंडा एरिया कमेटी में लंबे समय से सक्रिय था। पुलिस ने घटनास्थल से नक्सलियों के हथियार समेत विस्फोटक सामान भी बरामद किया है। इसके साथ ही लगातार इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही उसके पास से एक देशी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और अन्य माओवादी-संबंधित सामग्री भी बरामद की गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें