भूमि पेडनेकर पिछले काफी समय से फिल्म ‘भक्षक’ को लेकर सुर्खियों में हैं। भले ही उनकी पिछली फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया हो, लेकिन हमेशा की तरह भूमि अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहीं। अब वह फिल्म ‘भक्षक’ के साथ दर्शकाें के बीच हाजिर होने वाली हैं, जो अपने टीजर और ट्रेलर रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। मीडिया की माने तो, वहीं फिल्म आज 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।
फिल्म में भूमि एक तेज-तर्रार खोजी पत्रकार की भूमिका में हैं, जो बच्चियों के साथ हो रही एक खौफनाक हरकत की एक कहानी दर्शकों के बीच लेकर आने वाली हैं। ट्रेलर में भूमि उर्फ वैशाली सिंह शेल्टर होम में बच्चियों संग हो रही घिनौनी घटनाओं से पर्दा उठाती दिख रही हैं। फिल्म में शेल्टर होम में बच्चियों के साथ होने वाले रेप कांड को दिखाया गया है। भूमि के साथ-साथ अभिनेता संजय मिश्रा का अभिनय भी देखने लायक है। बताते चले कि, ‘भक्षक’ का निर्माण शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है। इसमें आदित्य श्रीवास्तव और साई तम्हणकर की भी अहम भूमिकाएं हैं। फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है।
नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर एक विडियो शेयर कर लिखा कि, इस कहानी को सुनाने और सुनाने की जरूरत है और वैशाली सिंह अपनी भूमिका निभा रही हैं भक्त सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म है, जो अब केवल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है!
This story needs to be told and heard, and Vaishali Singh is doing her part 📹#Bhakshak a film inspired by true events, now streaming only on Netflix! pic.twitter.com/BbPKjywun7
— Netflix India (@NetflixIndia) February 9, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें