वरिष्ठ बीजद नेता वी. सुगनना कुमारी देव का हुआ निधन, CM नवीन पटनायक ने जताया शोक

0
49

ओडिशा: बीजू जनता दल (बीजद) की वरिष्ठ नेता और ओडिशा विधानसभा की 10 बार सदस्य रह चुकीं वी सुगनना कुमारी देव का चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 87 वर्ष की थीं। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने के बाद रात के एक बजे 87 वर्षीय सुगनना कुमारी देव ने अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली। वह खलीकोटे के शाही परिवार से ताल्लुक रखती थीं।

देव पहली बार 1963 में ओडिशा विधानसभा के लिए चुनी गई थीं। बता दें कि, वह खलीकोट से आठ बार और कविसूर्यनगर से दो बार विधायक रहीं। वह 1963, 1974, 1977, 1985, 1990, 1995, 2000, 2004, 2009 और 2014 में विधायक चुनी गई।

मीडिया की माने तो, ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और कई अन्य गणमान्य लोगों ने सुगनना देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया। पटनायक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘प्रमुख राजनीतिज्ञ और पूर्व कार्यकर्ता वी. सुगनना कुमारी देव के निधन के बारे में जानकर मुझे दुख हुआ है। बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता के रूप में, उन्होंने पार्टी को संगठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने 10 बार खलीकोट और कबिसूर्यानगर विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करके सार्वजनिक सेवा में अपनी छाप छोड़ी है। यह एक अपूरणीय क्षति है। उनकी आत्मा को शांति मिले और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here