श्रीलंका क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए रविवार यानि आज फिर से आमने-सामने होंगी। वहीं श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। मेजबान श्रीलंका टीम जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का प्रयास करेगी, वहीं अफगान टीम की नजर जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करने पर होगी।
मीडिया की माने तो, आज का दूसरा मुकाबला श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान के बीच पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जानकारी के अनुसार, दोनों टीमों के बीच खेले गए वनडे मुकाबलों में श्रीलंका का प्रदर्शन बेहतर रहा है। 13 वनडे में श्रीलंका को 8 में जीत मिली है और 4 अफगान टीम ने अपने नाम किए हैं। इसी तरह 1 मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। पिछली 5 भिड़ंत में से 4 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है और 1 में अफगान टीम ने जीत का स्वाद चखा है। श्रीलंका में अफगानिस्तान को 2 मैच में जीत मिली है।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन।
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, कैस अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें