POCO X6 5G स्‍मार्टफोन नए वेरिएंट्स के साथ हुआ लॉन्‍च

0
73

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Poco ने X6 5G का 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाला नया वेरिएंट देश में लॉन्च किया है। मिली जानकारी के अनुसार, इस स्मार्टफोन को लगभग एक महीना पहले 8 GB + 256 GB और 12 GB + 512 GB के वेरिएंट्स में पेश किया गया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7s Gen 2 SoC दिया गया है। Poco X6 5G में 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है।

Poco X6 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: Poco X6 5G में 6.67 इंच का 1.5के एमोलेड डॉट डिस्प्ले है। इस स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz टच सैंपलिंग रेट, 1800निट्स ब्राइटनेस, 1920 PWM डिम्मिंग सपोर्ट और सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है।

प्रोसेसर: स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए एन्ड्रेनो 710 जीपीयू दिया गया है।

स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए 8GB रैम +256जीबी स्टोरेज, 12जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज और 12जीबी रैम +512जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं।

कैमरा: Poco X6 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 16 मेगापिक्सल फ्रंट दिया गया है।

बैटरी: बैटरी के मामले में स्मार्टफोन में तगड़ी 5,100mAh की बैटरी है जिसे चार्ज करने के लिए 67वॉट टर्बो चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

कनेक्टिविटी: Poco X6 5G में डुअल सिम 5G, 4GLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं।

अन्य: डिवाइस में डुअल स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, एक्स एक्सिस लेनियर वाइब्रेशन मोटर, IP54 स्प्लैश प्रूफ रेटिंग, इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक फीचर, आईआर ब्लास्टर जैसे कई दमदार स्पेक्स की पेशकश है।

ओएस: यह मोबाइल फोन एंड्रॉयड 13 आधारित में MIUI 14 पर काम करता है जिसे अपग्रेड भी मिलेंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here